खराब फॉर्म को लेकर फैन्स के निशाने पर विराट कोहली
इंटरनेट मीडिया ऐसे उड़ रहा मजाक
दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिसके बदौलत भारतीय टीम सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई। एंडरसन ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट झटके। एंडरसन और कोहली के बीच की जंग में अक्सर एंडरसन कोहली पर भारी रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने भारतीय कप्तान को महत 7 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आलोचना शुरू हो चुकी है।
कोहली के आउट होने के बाद बार्मी आर्मी ने उन्हें संगीत के साथ विदाई दी। बार्मी आर्मी इंग्लैंड के फैंस का एक समूह है। विराट के आउट होने पर उन्होंने ‘चीरियो, चीयरियो’ गाना गाया, जिसका अर्थ होता है- अलविदा।
सातवीं बार एंडरसन के शिकार बने कोहली
यह सातवां मौका था, जब एंडरसन ने टेस्ट मैच में कोहली को आउट किया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन ने भी टेस्ट क्रिकेट में सात बार कोहली का विकेट निकाला है। विराट ने इस सीरीज में तीन टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए हैं। इस दौरान वो एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और एंडरसन के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी। इस घटना पर बार्मी आर्मी ने एक वीडियो जारी किया था। वीडियो के मुताबिक, एंडरसन के कुछ कहने के बाद कोहली नाराज हो गए।
साल 2019 में आया था कोहली का आखिरी शतक
कोहली को भले ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता हो, लेकिन उन्हें शतक बनाए 50 से ज्यादा पारियां हो चुकी हैं। कोहली का आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान आया था और तब से वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट में भी 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर, कोहली एक चेक कवर-ड्राइव के लिए गए, लेकिन एंडरसन की बाहर जाती गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर बटलर ने एक साधारण कैच पकड़कर उनकी पारी समाप्त कर दी।