Mon. Apr 28th, 2025

रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 423/8 के साथ 345 रन की बढ़त

लीड्स  । भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में रूट ने बिना रूके तीन टेस्ट में तीसरे शतक के साथ इंग्लैंड की कमान संभाली। इंग्लैंड टीम से कप्तान रूट फाॅर्म में चलते हुए दिखाई दिए और एक शतक और जमाया जिसमें फिरंगी टीम ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का अंत 8 विकेट पर 423 रन पर किया और गुरूवार को लीड्स में भारत के खिलाफ पहली पारी में 345 रन की बढ़त बना ली। रूट ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने 8वें शतक के साथ आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने 165 गेंदों में 121 रनों की शानदार पाली खेली, जिसमें 14 चौके लगाए।

रूट ने जाॅनी बेयरस्टो के साथ 52 रन की साझेदारी करने से पहले डेविड मालन के साथ 139 रन जोड़े और इंग्लैंड को मैच में जाने के लिए तीन दिनों के साथ एक कमांडिंग स्थिति में डाल दिया। स्टंप्स ड्राॅ होने पर क्रेग ओवरटन और ओली राॅबिन्स क्रीज पर थे। भारत के लिए मोहम्मद शमी 3/87 के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि रवींद्र जडेजा 2/88, मोहम्मद सिराज 2/86 और जसप्रीत बुमराह 1/58 अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बुधवार को इंग्लैंड ने भारत को 40ः4 ओवर में 78 रनों पर ढेर कर दिया था।

इंग्लैंड की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई और ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड कल फिर से बल्लेबाजी करने उतरेगा। टीम अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है क्योंकि इस टेस्ट में अभी तीन दिन बाकी है। क्रेग ओवरटन और ओली राॅबिन्स 24 और शून्य पर नाबाद पवेलियन वापस चले गए। दिन का आखिरी ओवर इशांत शर्मा ने पूरा किया। भारत के लिए यह दिन भी बुरा साबित हुआ। पहले के दोनो सत्र में गेंदबाज पूरी तरह से अपना अच्छा प्रदर्शन न कर पाए। भारत के लिए थोड़ी राहत थी क्योंकि पिछले सत्र में उसने 5 विकेट लिए थे।

इस तरह से तीसरे मुकाबले के दौरान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए हैं इंग्लैंड के पास अब कुल 345 रनों की बढ़त हो गई है। जो रूट ने 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने भी 70 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट निकाले। लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया था। हसीब हमीद 68 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर उस वक्त दो विकेट के नुकसान पर 159 रन था। अब टीम इंडिया से लीड्स टेस्ट में आज वापसी की उम्मीद है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *