आज रवाना होंगे मतदान दल:4 पंचायत समितियों में 78 सदस्यों के लिए 3.26 लाख वोटर कल करेंगे मतदान
दौसा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए द्वितीय चरण में लालसोट, रामगढ़ पचवारा, लवाण व नांगल राजावतान पंचायत समिति क्षेत्रों में 29 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दल 28 अगस्त को जिला मुख्यालय से रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि द्वितीय चरण के दौरान 4 पंचायत समितियों में 78 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 423 मतदान बूथोंं पर 3 लाख 26 हजार 731 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के मतदान दलाें काे शनिवार को पं. नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा से अंतिम प्रशिक्षण लेने के बाद मतदान सामग्री वितरण कर केन्द्रों के लिए रवाना किए जाएंगे। मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पं. नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा में ईवीएम को स्ट्रॉंग रूम में जमा कराएंगे।
द्वितीय चरण के मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी से संबंधित सभी तैयारियों को पूरी कर ली गई है। लालसोट व रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में जाने वाले मतदान दल सुबह 7:30 बजे, लवाण व नांगल राजावतान पंचायत समिति क्षेत्र में जाने वाले मतदान दल सुबह 11 बजे से अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पं. नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा में पहुंचेंगे।