Fri. Nov 22nd, 2024

‘कुर्सी की सियासत’ को संभालने छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री बघेल जब बाहर निकले तो उनके चेहरे पर एक उत्साह नजर आ रहा था। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट किया कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। वहीं, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई। उन्हें प्रदेश आने का न्योता दिया, जिसे स्वीकार कर लिया है। संभवत: अगले सप्ताह वे छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी को लेकर यहां से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत पर पूरे देश की नजर है। मीडिया ने जब सीएम बघेल से सवाल किया कि आप मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि मैंने तो उन्हें (राहुल गांधी) मुख्यमंत्री के रूप में ही छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है। ढाई साल के बाद दूसरे को सत्ता सौंपने के सवाल पर उन्होंने फिर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। हमने आलाकमान को सारी जानकारी दे दी है। प्रदेश में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों के संंबंध में हमने विस्तृत चर्चा की।

राहुल के आवास से निकलकर सीएम बघेल सीधे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने विधायकों को बैठक के बारे में जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से जब मंत्री और विधायक निकल रहे थे, तो उनके चेहरों पर सुकून नजर आ रहा था। मंत्री डा. शिव डहरिया ने कहा कि राहुल गांधी दो से तीन दिन के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे बस्तर, सरगुजा और मैदानी इलाकों का दौरा करेंगे और विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। राहुल से मुलाकात के दौरान सीएम बघेल के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *