Thu. Nov 21st, 2024

आठ घंटे में 4 इंच:भोपाल में सीजन की सबसे तेज बारिश; बड़े तालाब का जलस्तर 1662.30 फीट पहुंचा, फुल टैंक लेवल से 4.5 फीट कम

भादो के आठवें दिन रविवार को प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया। भोपाल शहर में सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। यहां दोपहर 3:30 बजे से रात 11:30 बजे तक तक 8 घंटे में ही 4 इंच पानी बरस गया। बैरागढ़ में रात 11:30 बजे डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल में इससे पहले इस सीजन में 10, 23, 26 और 27 जुलाई को एक 1 इंच के आसपास बारिश हुई थी। मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 3 दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश के आसार हैं। विदिशा, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है।

बड़ा तालाब… आज 0.05 फीट बढ़ सकता है लेवल
सोमवार सुबह बड़े तालाब के लेवल में 0.05 फीट की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होने पर बड़े तालाब का जलस्तर 1662.25 फीट से बढ़कर 1662.30 फीट हो जाएगा। तालाब का फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है।

2020 में इस वक्त बारिश का कोटा पूरा हो चुका था
पिछले साल इन दिनों सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया था। 29 अगस्त को 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। भदभदा के गेट दो बार खोले जा चुके थे। अगस्त के 5 दिन में ही सीजन की आधी से ज्यादा बारिश हो गई थी।

प्रदेश में 27.63 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 28.13 इंच से 7% कम है। मानसून सीजन खत्म होने के लिए भी 24 दिन शेष है। सामान्यत: 22 सितंबर से मानसून की विदाई होने लगती है।

इसकी तीन खास वजह

1. बंगाल की खाड़ी में शनिवार को लो प्रेशर एरिया बन गया 2. 15 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर पूर्वी-पश्चिमी हवाएं आपस में मिली 3. ट्रफ लाइन प्रदेश के ग्वालियर से होती हुई गुजर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *