Fri. Nov 22nd, 2024

कोरोना के बाद पहली बार पिंकसिटी में रिकॉर्ड पर्यटक:जयपुर में रविवार को 23 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे, फिर पटरी पर आने लगा पर्यटन व्यवसाय; 30% तक बढ़ी आवाजाही

कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही पिंकसिटी जयपुर पर्यटकों से आबाद होने लगी है। रविवार को जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिली। शहर में अनलॉक के बाद पहली बार 1 दिन में 23 हजार 51 पर्यटक जयपुर घूमने पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा 6 हजार 432 पर्यटक आमेर, 4 हजार 596 पर्यटक नाहरगढ़, 4 हजार 885 पर्यटक हवामहल, 4 हजार 281 पर्यटक जंतर-मंतर और 2 हजार 897 पर्यटक अल्बर्ट हॉल देखने पहुंचे।

आमेर महल देखने के लिए आए पर्यटक।
आमेर महल देखने के लिए आए पर्यटक।

दरअसल, पिछले 2 महीने से राजधानी में संक्रमण का असर कम होने लगा है। जिसके बाद से लगातार शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर मेहमानों की भीड़ लगने लगी है। जिसके बाद जुलाई महीने में जयपुर में लगभग एक लाख 77 हजार देशी-विदेशी विदेशी मेहमान घूमने आए थे। जो अब अगस्त में बढ़कर दो लाख 26 हजार को पार कर गए हैं। ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार अगर संक्रमण का असर इसी तरह कम रहा, तो अगले कुछ दिनों में राजधानी जयपुर एक बार फिर मेहमानों से गुलजार रहेगा।

आमेर में पार्किंग के लिए नहीं मिल रही जगह।
आमेर में पार्किंग के लिए नहीं मिल रही जगह।

जयपुर गाइड एसोसिएशन के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना शुरू होने के बाद से जयपुर में पर्यटकों की आवाजाही खत्म सी हो गई थी। लेकिन वैक्सीन आने के बाद अब जब संक्रमण का असर कम हो रहा है। तो देशी सैलानियों के साथ विदेशी सैलानी भी जयपुर घूमने आ रहे हैं। इसके बाद जयपुर में पर्यटकों की संख्या अब दिनों-दिन बढ़ने लगी है। जिससे हर वर्ग को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *