भीलवाड़ा में शुरू हुआ बारिश का दौर:अगले 5 दिन तक पानी गिरने की संभावना. करेड़ा में 16 एमएम बारिश, तापमान 2 डिग्री नीचे आया
जिले में एक बार फिर से मानसून लौट आया है। सोमवार को जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। पिछले 20 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण बढ़े तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है। सोमवार सुबह से बादलों ने अपना डेरा डाल रख है। जिले ग्रामीण इलाके मांडल, करेड़ा, बिजौलिया, कोटडी, पारोली व काछोला में अच्छी बड़ी हुई है। पिछले कई दिनों से मानसून की बेरुखी के चलते आसमान पूरी तरह से साफ था। लेकिन रविवार से एक बार फिर से शुरू हुई बारिश ने पानी की कमी दूर होने की उम्मीदों को जगा लिया है।
जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की बात करें तो सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के करेड़ा क्षेत्र में 16 एमएम, बिजौलिया में 1 एमएम, कोटडी में 3 एमएम, पारोली में 5 एमएम, मांडल में 3 एमएम व काछोला में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की साइड की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक जिले में मौसम इसी प्रकार से रहने वाला है। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वही सोमवार को इस तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जिले में अभी तक मानसून की औसत बारिश से भी कम बारिश हुई है। अभी तक जिले में 343 एमएम बारिश ही हो पाई है। जिसके कारण जिले के आसींद, बनेड़ा, हमीरगढ़, हुरडा, मांडल, रायपुर, शाहपुरा व फुलिया कला सहित कई इलाकों में अभी भी बारिश की काफी आवश्यकता है।