Sun. Nov 24th, 2024

उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रोज 2 घंटे बिजली कटौती:बरसात नहीं होने से बिजली की खपत 40 मेगावाट तक बढ़ी, सप्ताह भर हो सकती है समस्या

राजस्थान की पावर जनरेशन यूनिट्स में गड़बड़ी और उत्पादन कम होने का असर उदयपुर में भी हो रहा है। उदयपुर में पिछले दिनों क्षमता से ज्यादा बिजली का उपभोग हो रहा है, ऐसे में बिजली विभाग को 2 घंटे कटौती करनी पड़ रही है। हालांकि पिछले दो दिन से उदयपुर में बरसात होने के चलते मौसम ठंडा है, इसके चलते दो दिन कटौती नहीं की गई। मगर जैसे ही बरसात अगर रुकती है तो कटौती करनी पड़ सकती है। हालांकि यह कटौती शहर या इंडस्ट्रीयल एरिया में नहीं होगी। कटौती सिर्फ ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। 8,9 बजे के आसपास यह कटौती होगी।

उदयपुर में इस सीजन में बिजली का लोड क्षमता से 20 प्रतिशत ज्यादा बढ़ गया है। उदयपुर बिजली निगम के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर गिरीश जोशी ने कहा कि उदयपुर की बिजली उत्पादन की क्षमता 200 मेगावाट है। जबकि फिलहाल लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा उपभोग हो रहा है, ऐसे में यह 230 से 240 मेगावाट तक पहुंच रहा है। इसके चलते गांवों में 2 घंटे बिजली कटौती करनी पड़ी। हालांकि पिछले दो दिन से बरसात होने से स्थितियां कट्रोल में हैं।

बरसात नहीं होने से बढ़ रहा लोड

गिरीश जोशी ने बताया कि इस बार बरसात नहीं होने से लोड बढ़ गया है। आमतौर पर इस सीजन में 170 से 180 मेगावाट का लोड रहता है जो आसानी से पूरा होता है। मगर इस बार बरसात नहीं होने और गर्मी के चलते यह बढ़कर 230 तक पहुंच गया है। इस वजह से घरों-दफ्तरों-उद्योगों में एसी, कूलर काफी चल रहे हैं। जबकि अच्छी बरसात होने पर इस सीजन में इनकी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीं इस बार बरसात नहीं होने के चलते किसान मक्का की फसल की पिलाई के लिए भी बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। अन्यथा बरसात होने से प्राकृतिक रूप से यह काम हो जाता थाा।

सप्ताह भर में स्थितियां हो जाएंगी सामान्य

राजस्थान में सूरतगढ़ और कालीसिंध पावर जनरेशन प्लांट में बिजली उत्पादन की कई ईकाईयां ठप पड़ी हैं। कोयले की कमी के चलते यह स्थिति है, अन्य राज्यों में भी यही हाल है। इसके चलते बिजली की कमी हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस बार बरसात नहीं होने से गर्मी तेज पड़ रही है, जिसके चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। गिरीश जोशी ने बताया कि अगले सप्ताह भर में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, कुछ दिनों की समस्या है। उन्होंने कहा कि इन दिनों में अगर बरसात होती रहती है तो बिजली काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अन्यथा दो घंटे ग्रामीण इलाकों में कुछ दिन बिजली कट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed