Sun. Nov 24th, 2024

सीकर में बदला मौसम, बारिश:श्रीमाधोपुर में आधे घंटे झमाझम, नीमकाथाना में बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने मानसून लौटने की जताई थी संभावना; लोगों को गर्मी से मिली राहत

सीकर मानसून के तीसरे दौर में एक बार​ फिर सीकर में मौसम ​का मिजाज बदल गया है। जन्माष्टमी पर लोग आधी रात तक जागे हुए थे। रात को उमस बढ़ गई। आसमान में बादल छा गए। सुबह भी ठंडी हवा चलती रही। वहीं नीमकाथाना और आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई। ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

दोपहर में सीकर शहर में भी बारिश हुई। वहीं श्रीमाधोपुर में करीब आधे घंटे हुई झमाझम के बाद बाजारों में पानी भर गया। श्रीमाधोपुर में हुई आधे घंटे की बारिश से आसपास के इलाके का पानी बाजार की तरफ तेज बहाव में आया। कारों के टायर तक पानी में डूब गए। लंबे समय बाद अच्छी बारिश से लोगों को राहत मिली।

सीकर में भी दोपहर में हुई बारिश
सीकर में भी दोपहर में हुई बारिश

मौसम विभाग ने एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया था। जिसके बाद कई इलाकों में बारिश हुई। हालांकि किसानों का कहना है कि अभी बारिश कम हुई है। अच्छी बारिश का इंतजार है। नीमकाथाना में करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी का दौर चला। वहीं आसपास के इलाकों में हलकी बारिश भी हुई।

विभाग के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि सीकर सहित प्रदेश के 18 जिलों में बरसात की संभावना है। इसमें जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर संभागों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। दक्षिण पूर्वी व पूर्वी राजस्थान में हल्की से भारी दर्जे की बरसात देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।

नीमकाथाना में हुई बारिश
नीमकाथाना में हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को जयपुर, अलवर, सीकर, भरतपुर, धोलपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बंूदी, बारां, झालावाड़, राजसमन्द, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व बिजली चमकने के साथ बरसात हो सकती है। इनमें झालावाड़, प्रतापगढ़ व राजसमन्द जिलों में कहीं कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। बरसात का असर जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर संभागों के अन्य इलाकों में भी दिख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed