बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टी20 में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को चटाई धूल
ढाका, बांग्लादेश की टीम ने लागतार दो सीरीज में दो बड़ी टीम के खिलाफ अपनी पहली टी20 जीत हासिल कर इतिहास रचा। पिछली सीरीज में आस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराकर पहली बार टी20 मुकाबला जीतने वाली बांग्लादेश की टीम ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फार्मेट में पहली जीत दर्ज की। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीता।
बांग्लादेश ने टी-20 प्रारूप में न्यूजीलैंड पर पहली जीत दर्ज करते हुए बुधवार को पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में उसे सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम अपने संयुक्त न्यूनतम स्कोर 16.5 ओवर में 60 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने भी दो विकेट सात रन पर गंवा दिए थे, लेकिन पांच ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 62 रन बनाए।
बांग्लादेश ने एक महीने के भीतर न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दोनों को उनके न्यूनतम टी-20 स्कोर पर आउट कर दिया है। आस्ट्रेलिया को अगस्त में पांचवें और आखिरी मैच में 62 रन पर आउट करके उसने सीरीज 4-1 से जीती थी। बांग्लादेश के स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, नासुम अहमद और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आफ स्पिनर मेहदी हसन को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टाम लाथम और हेनरी निकोल्स ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा
न्यूजीलैंड के 9 खिलाड़ी नहीं पहुंच पाए दहाई अंक तक
कप्तान लेथम और हेनरी निकोल्स ने 18-18 रन बनाए और यही टीम की तरफ से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर रहा। इसके अलावा टीम के बाकी 9 खिलाड़ी जो बल्लेबाजी करने उतरे वह दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। टाप चार बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल रहे। टाम ब्लंडन, रचिन रविंदर, विल यंग और कालिन डि ग्रांड होम टीम के 10 रन से पहले ही वापस लौट चुके थे।