मुख्य ट्रेनें अभी बंद:राज्यरानी, भोपाल-बिलासपुर ट्रेन पर नहीं हो पाया निर्णय

सागर स्टेशन से निकलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है तो कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। इसमें भोपाल-बिलासपुर और राज्यरानी की डिमांड सबसे ज्यादा होने के बाद भी रेलवे प्रबंधन इन ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय नहीं ले पा रहा है। जबकि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अच्छी रहती थी। राज्यरानी और भोपाल-बिलासपुर ट्रेन छोटे स्टेशन पर रुकती थी, जिसके चलते लोगों को सहूलियत होती थी। इसके बाद भी इन ट्रेनों के परिचालन के शुरू नहीं होने से लोग परेशान हैं।
सागर स्टेशन से कोरोना के पहले नियमित, साप्ताहिक समेत सप्ताह में दो और तीन दिन चलने वाली 32 ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। इसमें से रेलवे प्रबंधन अभी तक 27 ट्रेनों को नोटिफाइड कर पाया है। चूंकि अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। फिर भी अन्य मुख्य ट्रेनों का परिचालन को लेकर रेलवे पैसेंजर सर्वे के नाम पर ट्रेनों को बंद किए हुए है।
यह मुख्य ट्रेनें अभी बंद है
राज्यरानी एक्सप्रेस
भोपाल-बिलासपुर-भोपाल
इंटर सिटी जबलपुर – इंदौर वाया गुना
शालीमार-भुज
संबलपुर एक्सप्रेस