प्रदेश को 2025 से पूर्व टीबी मुक्त बनेगा:रघु शर्मा बोले- इस साल अब तक 96 हजार टीबी रोगी चिह्नित, पिछले साल से 29% कम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश को 2025 से पूर्व टीबी मुक्त बनाने का नया लक्ष्य तय है। प्रदेश में टीबी रोगियों के चिन्हीकरण के लिए वर्ष 2017 से ही एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चल रहा है। 2021 में अब तक 96 हजार 823 टीबी के मामले निक्षय पोर्टल पर अधिसूचित किए गए हैं, जबकि 2020 में 1 लाख 37 हजार केसेज अधिसूचित किए थे।
दूसरी लहर के कारण इस साल 29.32 प्रतिशत कम टीबी रोगी चिन्हित किए गए। डॉ. शर्मा गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित एक्टिव केस फाइंडिग कैंपेन और निक्षय पोषण योजना अभियान को गति देने के लिए लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।