Mon. Apr 28th, 2025

मानसून का असर:रामगढ़ में 78 व गाेविंदगढ़ में 64 मिमी बारिश, जिले के 2 बांधों का जलस्तर बढ़ा

अलवर जिले में शुक्रवार काे भी कई जगह बारिश हुई। गुरुवार शाम 4 बजे से शुक्रवार शाम 4 बजे तक रामगढ़ में 78, गाेविंदगढ़ में 64, कठूमर में 52, किशनगढ़बास में 21, अलवर शहर में 17, नीमराना में 8, बहादुरपुर में 7, थानागाजी, साेड़ावास व सिलीसेढ़ में 5-5, मुंडावर व बानसूर में 2-2 मिमी बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्राें में बरसात हाेने से बघेरी खुर्द और जैतपुर बांध में 1-1 इंच पानी आया। बघेरी खुर्द बांध का जलस्तर 5.5 व जैतपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 5.11 फीट हाे गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *