शार्दूल की तारीफ का सिलसिला जारी:रोहित बोले- शार्दूल को भी मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था, उनकी बैटिंग कौन भूल सकता है और 2 अहम विकेट लिए
ओवल टेस्ट में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने वाले शार्दूल की तारीफों का सिलसिला जारी है। इस टेस्ट के मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित शर्मा ने कहा कि शार्दूल ने शानदार खेल दिखाया। उन्हें भी मेरे साथ मैन ऑफ द मैच दिया जाना था। रोहित ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। शार्दूल ने 60 रन बनाए और 2 अहम विकेट लिए।
पढ़िए रोहित ने मैच और शार्दूल के बारे में BCCI टीवी से क्या कहा…
रोहित ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। खासतौर से तब, जब आप इन देशों में जाते हैं और आपको पता होता है कि आप 2-1 से आगे हैं। आप किसी भी दिन जीत सकते हैं। अब तक इस सीरीज में हमने जो जान लगाई है, यह उसका नतीजा है। अभी यह खत्म नहीं हुआ है। हमें पता है कि अभी एक मैच बाकी है।”
“उम्मीद करता हूं कि केवल बैटिंग और बॉलिंग यूनिट नहीं, पूरी टीम उस लक्ष्य के लिए मिलकर काम करेगा, जिसे हम एक टीम के तौर पर हासिल करना चाहते हैं। हमने इस सीरीज में कुछ शानदार चीजें की हैं और हम जानते हैं कि हम विजेता के तौर पर इस दौरे को खत्म कर सकते हैं। लेकिन, यह भी साफ है कि हमें चीजें उसी तरह से करनी है, जैसे अब तक हम करते आए हैं।”
“मुझे लगता है कि शार्दूल की कोशिशें मैच विनिंग थीं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है, जो प्रयास उसने किए, उसके लिए वह भी मैन ऑफ द मैच का हकदार है। जब इंग्लैंड बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना चुका था, जब उसने टीम को अहम ब्रेकथ्रू दिलाया और इसके बाद उसने जो रूट का विकेट लिया। वो आया और उसने विकेट लिए।”
उसकी बैटिंग को हम कैसे भूल सकते हैं। पहली इनिंग में विकेट पर जाना और केवल 31 गेंदों पर 50 रन बनाना अपने आप में बहुत कुछ कहता है। उसे अपनी बल्लेबाजी से प्यार है और वो इस पर बहुत मेहनत करता है। मैं उसे कई साल से देख रहा हूं।”
“वह एक चीज साबित करना चाहता है कि वो बैटिंग कर सकता है और रुख मोड़ने वाली पारी खेल सकता है। हां मैन ऑफ द मैच मुझे मिला है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे भी इसका हिस्सा बनना चाहिए था।”