निर्दलीयों ने बढ़ाई परेशानी:कांग्रेस का 26 पंचायत समितियों में बहुमत था, जोड़तोड़ से 49 में प्रधान बनाए; बीजेपी का 14 में बहुमत था, 25 प्रधान बना लिए
राजस्थान की 78 पंचायत समितियों के लिए प्रधान के चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने बहुमत से दोगुने प्रधान बनाए हैं। कांग्रेस को 49 और बीजेपी को 25 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में कामयाबी मिली है। कांग्रेस का 26 पंचायत समितियों में और बीजेपी का 14 पंचायत समितियों में स्पष्ट बहुमत था। दोनों ने निर्दलीयों के सहयोग से जोड़-तोड़ के जरिए लगभग दोगुने प्रधान बना लिए।
हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के दो प्रधान जीते हैं। जोधपुर के बावड़ी से अनिता और चामू पंचायत समिति में गुड्डी आरएलपी की प्रधान बनी हैं। भरतपुर के बयाना से मुकेश और जोधपुर के बाप से मौन कंवर निर्दलीय प्रधान जीते हैं।
पूनिया ने अपने इलाके में सियासी प्रतिष्ठा बचाई
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के क्षेत्र की दो पंचायत समितियों- आमेर और जालसू में बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी के प्रधान बने हैं। इन दोनों पंचायत समितियों में कांग्रेसी सदस्यों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है।
इन 49 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान
- जयपुर : बस्सी, दूदू, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटपूतली, शाहपुरा, सांभलेक, सांगानेर, तुंगा, विराटनगर।
- जोधपुर : आउ, बालेसर, बापिणी, घंटियाली, लोहावट, लूणी, मंडौर, फलौदी, पीपाड़सिटी, सेखला, शेरगढ़।
- दौसा : बैजुपाड़ा, बांदीकुई, बसवा,दौसा, लालसोट, लवाण, नांगलराजावतान, रामगढ़ पचावारा, सिकंदरा, सिकराय।
- भरतपुर : वैर, भुसावर, डीग, कामां, कुम्हैर, नदबई, नगर, पहाड़ी, रूपवास, सेवर, उच्चैन,
- सवाईमाधोपुर : चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, सवाईमाधोपुर
- सिरोही : आबूरोड
इन 25 पंचायत समितियों में बीजेपी के प्रधान
- जयपुर : आमेर, चाकसू, गोविंदगढ़, जालसू, कोटखावदा, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, पावटा, फागी।
- दौसा : महुवा
- भरतपुर : बयाना
- जोधपुर : बिलाड़ा, देचू, धावा, केरू, ओसियां, तिंवरी
- सवाईमाधोपुर : बामनवास, बौंली, गंगापुरसिटी, खंडार
- सिरोही : पिंडवाड़ा, रेवदर, शिवगंज, सिरोही