Sat. Nov 2nd, 2024

नॉइजफिट कोर स्मार्टवॉच लॉन्च:इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 2999 रुपए, बाद में इसकी कीमत 5999 रुपए हो जाएगी; इसमें 13 स्पोर्ट्स मोड भी दिए

नॉइज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइजफिट कोर लॉन्च कर दी है। ये लाइटवेट स्मार्टवॉच है जिसमें हार्टरेट मॉनीटर के साथ 13 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। इसमें गोल डायल दिया है।

नॉइजफिट कोर स्मार्टवॉच की कीमत
इस वॉच की इंट्रोडक्टरी प्राइस 2,999 रुपए है। जबकि इसकी रिटेल प्राइस 5,999 रुपए है। इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे चारकोल ब्लैक और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

नॉइजफिट कोर स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस स्मार्टवॉच में 1.28-इंच TFT राउंड डायल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सल है। वॉच के साइड में एक बटन भी दिया है। ये बटन मल्टीटास्टिंग में काम आता है। डायल में जिंग अलॉय बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। ये वॉच एंड्रॉयड 7 और iOS 9.0 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट हो जाती है।
  • वॉच ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इसे नॉइजफिट अपेक्स ऐप की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस वॉच पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन को भी देखा जा सकता है। ये मौसम की जानकारी भी देती है। इस पर इनकमिंग कॉल और मैसेज को देख सकते हैं। वॉच से म्यूजिक और स्मार्टफोन कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 13 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। ये 24×7 हार्ट रेट को मॉनीटर करती है। आपने कितनी कैलोरी घटाई, इसकी जनाकारी भी देगी। इसमें क्वाउड बेस्ड वॉच फेस भी मिलते हैं।
  • वॉच में 285mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 7 दिन का रनिंग बैकअब देती है। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 30 दिन का है। वॉच को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *