Wed. Apr 30th, 2025

उदयपुर में टूटी सड़कों से मिलेगी राहत:25 किलोमीटर सड़कें तैयार होंगी, शहर में बरसात खत्म होते ही नगर निगम और पीडब्लयूडी बनाएंगे नई सड़कें, पेचवर्क भी करेंगे

शहर में नई सड़कें बनाने और सड़कों की मरम्मत का काम अब उदयपुर में जल्द शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। नगर निगम महापौर जीएस टांक ने इसके लिए निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। इस बार शहर में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर सड़क निर्माण और मरम्मत का काम करवाएंगे। इस साल मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत होने वाले सड़क निर्माण से यह काम होगा। जिसमें लगभग 11.5 किलोमीटर क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराएगा।

इधर नगर निगम ने भी सड़कों को लेकर अपना प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें नगर निगम लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में लगभग 13 करोड़ से सड़कों का निर्माण और पेचवर्क का काम होगा। इसके लिए महापौर ने निगम अधिकािीयों को निर्देश दिए हैं कि जबतक बरसात खत्म हो तबतक इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं कर लें। ताकि जैसे ही बरसात खत्म हो सड़क का काम शहर में शुरु किया जा सके। ऐसे में निगम ने टेंडर लगाने सहित अन्य प्रक्रियाएं शुरु कर दी हैं।

नगर निगम इन सड़कों पर करवाएगा काम

  • शास्त्री सर्किल से कोर्ट चौराहे होते हुए शिक्षा भवन चौराहे से काला किवाड़ तक 2.28 किमी
  • देहली गेट से कोर्ट चौराहा, मीरा गर्ल्स कॉलेज से फतहपुरा चौराहे तक 3.35 किमी
  • हाथीपोल से चेटक सर्किल तक 722 मीटर
  • चेटक चौराहे से लोककला मंडल होते हुए सुखाड़िया सर्किल तक 1.04 किमी
  • शास्त्री सर्किल से आयड़ पुलिया तक 1.36 किमी
  • खेमपुरा से प्रतापनगर चौराहे तक 1.13 किमी
  • शास्त्री सर्किल से भूपालपुरा मेन रोड तक 1.39 किमी
  • पारस चौराहे से रेलवे पुलिया तक 640 मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *