अगले साल जुलाई में टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा; तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अगले साल होने वाले घरेलू सीरीज की तारीखों का एलान कर दिया है। टीम इंडिया अगले साल जुलाई में एक बार फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड की घरेलू इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत न्यूजीलैंड टीम के दौरे के साथ शुरू होगी। वहीं उसके बाद भारतीय टीम दौरा करेगी। भारतीय टीम टी-20 मैच और वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
भारत के साथ एक जुलाई से पहला टी-20 मैच
भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 1 जुलाई को मैनचेस्टर में, दूसरा मैच नॉर्टिंघ में 3 और तीसरा मैच साउथैंप्टन में 6 जुलाई को खेला जाएगा। उसके बाद 9 जुलाई से बर्मिघम में वनडे सीरीज शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच ओवल में 12 और आखिरी मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड दौरे से इंग्लैंड की घरेलू सीरीज होगी शुरू
ECB के अनुसार ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। पहला टेस्ट लॉर्ड्स में दो से छह जून तक खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10-14 जून के बीच नॉटिंघम और तीसरा टेस्ट लीड्स में 23 से 27 जून के बीच खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका टीम जुलाई से सितंबर तक दौरे पर रहेगी
साउथ अफ्रीका टीम तीन महीने के दौरे पर रहेगी। इस बीच उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 19 से 24 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई तक तीन टी20 खेले जाएंगे और इस दौर के अंत में तीन टेस्ट खेले जाएंगे। जो अगस्त 17 अगस्त से शुरू होकर 22 सितंबर को खत्म होंगे।