Mon. May 5th, 2025

आज से विधानसभा की हंगामेदार कार्यवाही:सदन में पेश किए जाएंगे 4 बिल, बैठक से पहले भाजपा बनाएगी सरकार को घेरने की रणनीति, विधानसभा के बाहर सड़क पर प्रदर्शन

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बार विधानसभा के बजट सत्र को ही जारी रखते हुए सदन की बैठक बुलाई गई है। कल विधानसभा की कार्यवाही घंटे भर के भीतर ही स्थगित होने की संभावना है। कल चार विधेयक सदन में रखे जाएंगे। इसके बाद 25 दिवंगत नेताओं और आकाशीय बिजली से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित हो जाएगी।

राजस्थान पर्यटन व्यवसाय संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान जीएसटी संशोधन विधेयक, राजस्थान विधियां संशोधन विधेयक 2021 और राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा बिना टिकट यात्रा निवारण संशोधन विधेयक 2021 विधानसभा में रखे जाएंगे। विधानसभा में कल इंट्रोड्यूस करने के बाद इन बिलों को आगे बहस के बाद पारित करवाया जाएगा।

कल BAC की बैठक में तय होगा कितने दिन चलेगी कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक होगी। बीएसी की बैठक में विधानसभा की कार्यवाही चलने के दिन और कामकाज तय होगा। अब तक की तैयारी के अनुसार चार दिन विधानसभा की कार्यवाही चल सकती है, बीएसी की बैठक में इसे घटाया बढ़ाया भी जा सकता है। कल सुबह 10 बजे विधानसभा की लॉबी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में विधानासभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी।

बाहर प्रदर्शन की तैयारी

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा के घेराव की भी तैयारी है।जनसमस्या निवारण मंच की ओर से प्रदेश और राजधानी के कई मुद्दों पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मंच के अध्यच सूरज सोनी ने बताया कि बिजली के संकट और महंगी बिजली, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारों की अनदेखी सहित अनेक मुद्दों पर विधानसभा पर सुबह 11 बजे से प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *