शहर में 10 मिमी बारिश:भूरवाड़ा चाैकड़ी में बिजली गिरी, 27 इंसुलेटर में फाल्ट, 7 गांवाें में 10 घंटे बिजली बंद

राजसमंद शहर में बुधवार दिन व शाम को कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ देर तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम को साढ़े छह बजे फिर से तेज बारिश हुई। 20 मिनट तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।
दिनभर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोमवार दिन में तेज गर्जना के साथ रेलमगरा क्षेत्र के भूरवाड़ा चौकड़ी में बिजली गिरने से 27 इंसुलेटर फाल्ट हो गए। भुरवाड़ा चौकड़ी क्षेत्र के सात गांवों में 10 घंटे बिजली ठप रही। ऐसे में बुधवार सुबह दो इंसुलेटर और फाल्ट हो गए।
रेलमगरा एईएन रामकेस मीणा ने बताया कि इंसुलेटर फाल्ट होने से प्रभावित गांवों में बिजली सप्लाई के लिए मदारा व कुरज से जोड़कर बिजली शुरू की थी। इसके बाद सभी इंसुलेटर को बदलकर लाइन को सुचारु करवा दिया। बुधवार को सभी गांवों में थ्री फेज बिजली उपलब्ध करवा दी।