अहमदाबाद के सरदारधाम भवन का लोकार्पण

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित सरदार भवन का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह कार्यक्रम हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री इसी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का भूमि पूजन भी किया। दूसरे चरण में यहां छात्रावास बनाया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परम्परा है। सौभाग्य से सरदार धाम भवन का श्रीगणेश ही गणेश पूजन त्योहर के पवित्र अवसर पर हो रहा है। कल गणेश चतुर्थी थी, आज पूरा देश गणेश उत्सव मना रहा है। मैं आप सभी को दोनों उत्सवों की बधाई देता हूं। हमारे प्रेरणास्रोत लौह पुरुष सरदार साहब के चरणों में भी मैं प्रणाम कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सरदार धाम के सभी सदस्यों को भी बधाई, जिन्होंने अपने समर्पण से सेवा के इस अद्भूत प्रकल्प को आकार दिया है। कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा, पाटीदार समाज के युवाओं के साथ-साथ गरीबों और विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर आपका जो जोर है वो वाकई सराहनीय है। हॉस्टल की सुविधा भी कितनी ही बेटियों को आगे आने में मदद करेगी।
पीएम मोदी ने कहा, पाटीदार समाज की तो पहचान ही रही है, ये जहां कहीं भी जाते हैं वहां के व्यापार को नई पहचान दे देते हैं। आपका ये हुनर अब गुजरात और देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा है। पाटीदार समाज की एक और भी बड़ी खूबी है, ये कहीं भी रहें, भारत का हित आपके लिए सर्वोपरि रहता है। भविष्य में मार्केट में कैसी स्किल की डिमांड होगी, future world में लीड करने के लिए हमारे युवाओं को क्या कुछ चाहिए होगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्टूडेंट्स को शुरुआत से ही इन ग्लोबल realities के लिए तैयार करेगी। आज स्किल इंडिया मिशन भी देश की बड़ी प्राथमिकता है।
इस मिशन के तहत लाखों युवाओं को अलग-अलग स्किल सीखने का अवसर मिला है, वो आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कोरोना की महामारी आई, पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर आंच आई, भारत पर भी इसका काफी असर आया लेकिन, हमारी अर्थव्यवस्था महामारी के कारण जितना ठहरी थी, उससे ज्यादा तेजी से रिकवर कर रही है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में लगेगी सुब्रमण्य भारती के नाम से Chair
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा, सुब्रमण्य भारती जी हमेशा भारत की एकता पर, मानवमात्र की एकता पर विशेष बल देते थें। उनका ये आदर्श भारत के विचार और दर्शन का अभिन्न हिस्सा है। आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी कर रहा हूं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक Chair स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। Tamil Studies पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी।