Sat. Nov 23rd, 2024

गौतम गंभीर बोले- हमने अभी तक केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है

भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल में केकेआर के पूर्व कप्तान गंभीर ने  यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज के दौरान राहुल के बल्ले से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि तीनों सत्र में 50 से ऊपर की औसत के बावजूद अभी तक हमनें राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है. बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल ने इस साल भारत में आईपीएल स्थगित होने से पहले तक सात मैचों में 66 की औसत से 331 रन बनाये हैं. जिनमें चार अर्धशतक शामिल है. वह आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोरोना महामारी के कारण आईपीएल मई में स्थगित हो गया था जो अब यूएई में रविवार से फिर शुरू होगा.

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा, “हमने अभी केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है. उसने रन बनाये हैं लेकिन हमने यह नहीं देखा कि वह बल्लेबाजी में क्या हासिल कर सकता है.” उन्होंने कहा ,‘‘वह ऐसा एक सत्र खेल सकता है, जैसा कभी विराट कोहली ने खेला था. वह सीमित ओवरों का ऐसा क्रिकेटर है जो एक सत्र में बेहतरीन स्ट्राइक रेट से दो, तीन शतक बना सकता है.’’

यूएई में हालात मुंबई के अनुकूल 

दूसरी टीमों के बारे में गंभीर ने कहा कि यूएई के हालात गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अनुकूल हैं. मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रविवार को आमने सामने होंगे. गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है कि यूएई में हालात मुंबई टीम के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के अनुकूल होंगे. उन्हें स्विंग मिलेगी और वे खतरनाक साबित होंगे.

आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, “विराट के लिये अलग तरह की चुनौती है क्योंकि पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के बाद उसे तुरंत टी20 प्रारूप में खेलना है. उसे बीच में समय ही नहीं मिला. आरसीबी को प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करना है तो विराट और एबी डिविलियर्स को रन बनाने होंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed