‘बुक लॉन्च इवेंट’ में शामिल होने को लेकर सौरव गांगुली ने किया हेड कोच रवि शास्त्री का बचाव, कही ये बड़ी बात
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चौथे टेस्ट से पहले लंदन में बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का बचाव किया है. गांगुली ने कहा है कि इसके लिए बोर्ड शास्त्री के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लेगा. हालांकि गांगुली ने ये साफ किया है कि इस इवेंट में शामिल होने को लेकर शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों ने बोर्ड की मंजूरी नहीं ली थी. हालांकि उन्होंने साफ किया है कि बोर्ड इसके लिए शास्त्री के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने पर विचार नहीं कर रहा है.
बता दें कि, रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कुछ अन्य सदस्य चौथे टेस्ट से पहले एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. मामले ने तूल तब पकड़ा जब चौथे टेस्ट से पहले शास्त्री के कोविड पॉजिटिव होने की बात सामने आई. कई लोगों का मानना है कि शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों का इस पब्लिक इवेंट में शामिल होना एक गैरजिम्मेदाराना रवैया था. साथ ही शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य सपोर्ट स्टाफ के कोविड संक्रमित होने का कारण इस इवेंट में शामिल होना बताया जा रहा है.
गांगुली ने क्या कहा बचाव में
सौरव गांगुली ने इस इवेंट में शामिल होने को लेकर शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों का बचाव करते हुए कहा, “आप कब तक अपने होटल रूम में बंद रह सकते हैं? क्या आप रात दिन अपने घर में बंद रह सकते हैं? होटल से क्रिकेट का मैदान और फिर वापस होटल में आ जाना, आप इस तरह से जिंदगी नहीं जी सकते.”