Fri. Nov 22nd, 2024

मूसलाधार बारिश:रायपुर में एक घंटे में ही 4 सेंमी गिरा पानी, सड़कें व गलियां डूबीं; इस माह 13 दिन में 15% ज्यादा वर्षा, अब 11% की ही कमी

राजधानी में सोमवार शाम फिर मूसलाधार बारिश हुई। सड़कें लबालब हो गईं और सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। शहरी इलाकों में करीब 4 सेंमी (40 मिमी) बारिश का अनुमान है। इसके अलावा प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह अच्छी बारिश हुई है। अगस्त के सूखे के बाद सितंबर के सिर्फ 13 दिन में औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। सितंबर के शुरू में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 19 फीसदी कम था, जो अब घटकर 11 फीसदी ही रह गया है। प्रदेश में अगले एक-दो दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसलिए विशेषज्ञों को उम्मीद है कि सितंबर अंत तक औसत के बराबर बारिश हो जाएगी।

आज भी संकेत
लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर से लेकर रायपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जगहों पर अतिभारी बारिश हो सकती है। रविवार को एक निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में था। यह आज अधिक प्रबल होकर गहरे अवदाब में बदल गया। यह अभी तटीय ओडिशा और उसके आसपास है। यह सिस्टम अब पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। अगले 24 से 48 घंटे में यह पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए उत्तर ओड़िशा, उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा। बुधवार शाम-रात से यह कमजोर होकर गहरे से सामान्य अवदाब में बदलेगा। इससे मौसम में बदलाव होगा।

बारिश अब तक

पिछले 24 घंटे में
14.8 मिमी – औसत 10 मिमी – 48% ज्यादा
1 से 13 सितंबर
137 मिमी – औसत 117.9 मिमी – 16% ज्यादा
1 जून से 13 सितंबर
934.5 मिमी – औसत 1051.1 मिमी – 11% कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *