दिन का तापमान 30.8 डिग्री, रात का 24 डिग्री:दिन में हुई हल्की बारिश, तापमान में मामूली गिरावट
सागर मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई। दिन में हल्की बारिश की वजह से दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई तो शाम के वक्त बादलों की आवाजाही के कारण पारा भी स्थिर रहा। हालांकि रात का तापमान भी अभी कम नहीं हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी कुछ दिनों ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया। उधर, सुबह की नमी 92 और शाम की नमी 86 प्रतिशत रही। शहर में शाम 5.30 बजे तक 1.8 मिमी बारिश हुई। उधर, जिले में इस सीजन में अब तक 792.5 मिमी बारिश हुई है। जबकि पिछले साल 14 सितंबर तक जिले में 850.52 मिमी बारिश हुई थी। भू-अभिलेख अधीक्षक के मुताबिक अभी तक सागर में 734.8 मिमी, जैसीनगर में 818.6 मिमी, राहतगढ़ में 860.2 मिमी, बीना में 699.4 मिमी, खुरई में 958.9 मिमी, मालथौन में 723.5 मिमी, बंडा में 530.8 मिमी, शाहगढ़ में 565.4 मिमी, गढ़ाकोटा में 654.2 मिमी, रहली में 903 मिमी, देवरी में 908.1 मिमी और केसली में 1152.4 मिमी बारिश हुई है।