अधिवेशन:जलदाय कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 20 सितंबर को जयपुर में

बाड़मेर जलदाय कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 20 सितंबर सोमवार को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव रेड्डी, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली की अध्यक्षता व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के मुख्य अतिथि में जैकब रोड स्थित जल भवन पर सोमवार सुबह 10 बजे आयोजित होगा।
अधिवेशन में जलदाय कर्मचारियों की मुख्य मांगे ग्रेड पे, रिकवरी, केडर स्ट्रैंथ, रिक्त पदों पर भर्ती, 20 सालों से कार्यरत जनता जल योजना कार्मिकों को स्थाई कर जलदाय विभाग में समायोजित करने, महंगाई भत्ते सहित मांगों को लेकर जलदाय मंत्री को अवगत कराते हुए निस्तारण करवाने हेतु वार्ता की जाएगी।
अधिवेशन की तैयारी के लिए यूनियन के जिला प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न जल योजनाओं व उपखंड कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कर्मचारियों को जयपुर चलने का आह्वान किया।