Mon. Apr 28th, 2025

कैस्परस्काय और एयरटेल ने उपभोक्ताओं की ऑनलाईन यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया

ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी कंपनी कैस्परस्काय ने देश के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत के प्रमुख कम्युनिकेशन समाधान प्रदाता भारती एयरटेल  के साथ साझेदारी की है।दोनों कंपनियों के बीच इस साझेदारी के तहत एयरटेल के उपभोक्ता कुछ ही क्लिक्स में सीधे एयरटेल थैंक्स ऐप से कैस्परस्काय के टोटल सिक्योरिटी समाधान खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं! एयरटेल के उपभोक्ता कैस्परस्काय के इन आधुनिक समाधानों पर एक्सक्लुज़िव डील्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

इसके लिए एयरटेल के उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स ऐप का नया वर्ज़न डाउनलोड करना होगाझ इसके बाद ‘शॉप’ सेक्शन पर जाएं झ फिर लाईफस्टाईल ऑफर्स पर जाएं झ कैस्परस्काय बैनर पर क्लिक करें और बस शुरू हो जाएं। एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए उपभोक्ता कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई से आसान भुगतान भी कर सकते हैं।भारत के इंटरनेट उपयोगर्ताओं को साइबरसिक्योरिटी के बारे में जागरुक बनाने और बढ़ते साइबर खतरों के बीच उन्हें साइबर सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में यह साझेदारी की गई है।

साइबर खतरे लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 2 सालों में साइबर अपराधी भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को लक्ष्य बना रहे हैं। 2021 की पहली तिमाही में कैस्परस्काय के प्रोडक्ट्स ने इंटरनेट पर 37,650,472 साइबर खतरों को पहचाना। मोबाइल के उपयोगर्ता भी जोखिम पर हैं क्योंकि साइबर अपराधी अपने फायदे के लिए उन पर हमला कर रहे हैं और उनके निजी डेटा को हासिल कर रहे हैं। भारत में 2019 के बाद से मोबाइल थ्रेट्स की संख्या कई गुना तेज़ी से बढ़ी है। 2020 में मोबाइल थ्रेट्स की दृष्टि से भारत दुनिया के 7 टॉप देशों में शामिल रहा।

यूजीन कैस्परस्काय, सीईओ, कैस्परस्काय ने कहा, ‘‘अग्रणी ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी और सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। अपने यूज़र को सुरक्षित बनाए रखना, इंटरनेट पर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना और एक सुरक्षित डिजिटल दुनिया का निर्माण करना इसका उद्देश्य है। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी एयरटेल को एक इनोवेशन की दृष्टि से अग्रणी बनने और उद्योग जगत में लीडर के रूप में स्थापित करने में मददगार होगी।’’

प्रदीप्त कपूर, सीआईओ, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘आज उपभोक्ता की जीवनशैली डिजिटल माध्यमों की ओर रूख कर गई है। ऐसे में हम सभी के लिए ज़रूरी कि हम सुरक्षा समाधानों को अपनाएं। एयरटेल विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाओं एवं साझेदारियों के माध्यम से एक सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कैस्परस्काय के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, अब एयरटेल के उपभोक्ता कैस्परस्काय के सुरक्षा समाधानों का आसानी से लाभ उठा सकेंगें, वे मिनटों में सिक्योरिटी प्रोडक्ट खरीदकर मन की सम्पूर्ण शांति पा सकेंगे।’’

‘‘आजकल मैलिशियस ऐप, स्पायवेयर, मोबाइल बैंकिंग ट्रोजन, एडवेयर, फिशिंग अटैक, रैंसमवेयर अटैक आदि स्मार्टफोन यूज़र के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं, जिसके लिए उन्हें हर समय सुरक्षित रहना ज़यरी है। आज के दौर में डोटा की गोपनीयता हमारे जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्णहो गई है, स्मार्टफोन हमारे निजी डेटा का मुख्य स्रोत बन गया है। इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ऑनलाईन खतरों से मोबाइल फोन को सुरक्षित रखना पहली प्राथमिकता बन चुकी है। इस दिशा में सबसे पहला कदम यही है कि हम अपने डिवाइसेज़ पर भरोसेमंद सुरक्षा समाधान इन्सटॉल करें। आज के दौर में बढ़ते साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के लिए इनके बारे में जागरुक होना भी ज़रूरी है।’’ श्री दीपेश कौरा, जनरल मैनेजर, कैस्परस्काय (साउथ एशिया) ने कहा।

श्री दीपेश ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘एयरटेल के साथ हमारी साझेदारी न सिर्फ कारोबार की दृष्टि से सामरिक साझेदारी है, बल्कि स्मार्टफोन उपयोगर्ताओं को साइबर खतरों के बारे में जागरुक बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं। आज इंटरनेट कनेक्शन किफ़ायती दामों पर उपलब्ध हैं, हमने एक अच्छे डिजिटल भविष्य की दिशा में शुरूआत की है और एयरटेल की मदद से डिजिटल भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कदम बढ़ाया है। हमें उम्मीद है कि उनके साथ यह साझेदारी भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर खतरों के बारे में जागरुक बनाएगी।’’

कैस्परस्काय को उम्मीद है कि एयरटेल के साथ इस साझेदारी के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए बेहतर साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा। दोनों कंपंनी अपने उपभोकताओं के लिए साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहती हैं और सुरक्षित डिजिटल भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।उपभोक्ता बड़ी आसान से एयरटेल थैंक्स ऐ पके ज़रिए कैस्परस्काय के सम्पूर्ण सुरक्षा समााानों का लाभ उठाकर अपने आप को साइबरखतरों से सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *