Fri. Nov 1st, 2024

ग्लेन मैक्सवेल का दावा- वर्ल्ड कप की दावेदार है ऑस्ट्रेलिया, हार से नहीं पड़ा फर्क

T20 World Cup: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा दावेदार करार दिया है. मैक्सवेल का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी अच्छी है. मैक्सवेल ने साथ ही यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मौजूदा हार से फर्क नहीं पड़ेगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, “मुझे लगता है कि ये काफी अच्छे हैं. जब टीम साथ आएगी तो मेरे ख्याल से हम एक बेहतर स्थिति में होंगे. हम इसके लिए तैयार हैं.”

स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले करीब आठ महीने हो चुके हैं जबकि मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और केन रिचर्डसन भी छह महीने से टीम के लिए नहीं खेले हैं. लेकिन यह सभी छह खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं.

बड़े खिलाड़ियों को निभानी होगी अहम भूमिका

मैक्सवेल ने आगे कहा, “आप हमारे लाइन अप को देखें, इस टीम में मैच विनर्स हैं और इनका दिन होने पर ये विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं. किसी भी दिन हमारा कोई भी खिलाड़ी हमें मैच जीता सकता है और जब भी ऐसा होगा किसी के लिए भी हमें रोकना मुश्किल होगा.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम में सात अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो इन खिलाड़ियों को बड़ी भूमिका निभानी होगी. मैक्सवेल ने कहा, “इस साल टी20 विश्व कप जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है तेजी से शुरुआत करना. टीम को टूर्नामेंट के शुरू में अच्छी शुरूआत करनी होगी और कुछ बल्लेबाजों को बेहतर फॉर्म में होना होगा. गेंदबाजों को शुरुआती विकेट निकालने होंगे और यही टूर्नामेंट में हमारे लिए जीत की चाभी होगी.”

 

ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में गत चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं. मैक्सवेल को लगता है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *