बीसलपुर 310.84 मीटर पर:एमपी का माेरवन बांध छलका, राजस्थान के एक कराेड़ लाेगाें की उम्मीद बीसलपुर में आएगा पानी

राजस्थान के अजमेर, जयपुर, टाेंक, भीलवाड़ा और सवाई माधाेपुर के करीब एक कराेड़ लाेगाें के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश के नीमच स्थित माेरवन बांध छलक उठा है। इस बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
इसका पानी चित्ताैड़गढ़ के गंभीरी बांध में आता है जाे गुरुवार रात तक मात्र 3-4 इंच ही खाली था। गंभीरी यदि छलका ताे इसका पानी बनास नदी के जरिए बीसलपुर बांध में आएगा। इस बीच पिछले 24 घंटाें में बीसलपुर में 3 सेमी पानी की आवक और हुई है।
बुधवार काे बांध का जलस्तर 310.82 मीटर था जाे गुरुवार देर शाम तक बढ़कर 310.84 मीटर हाे गया है। बांध से पांचाें जिलाें के पेयजल के लिए एक सेमी पानी की निकासी भी हुई है। अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर में 3 सेमी पानी की आवक हुई है।
गंभीरी का जलस्तर 22.5 फीट पहुंचा, 23 फीट पर बांध छलकेगा, एक-दो अच्छी बारिश का इंतजार
बीसलपुर बांध में और पानी की आवक होने की संभावनाएं बनने लगी है। मध्य प्रदेश के मोरवन बांध के छलकने के साथ ही चित्तौड़ में बने गंभीरी बांध भी छलकना लगभग तय है। यदि गंभीरी शुक्रवार काे छलकता है ताे साेमवार तक बीसलपुर में पानी पहुंच सकता है।
गंभीरी का जलस्तर 22.5 फीट हाे चुका है। 23 फीट पर बांध छलकेगा। मध्य प्रदेश का मोरवन बांध गुरुवार सुबह अपने 52 फीट की पूर्ण भराव क्षमता के बाद छलकने लगा था, यह पानी अब गंभीरी बांध में आएगा।
गंभीरी बांध मौजूदा स्थिति में महज 3-4 इंच ही छलकने से दूर है। एक-दो अच्छी बारिश होती है तो पानी की और आवक हो सकती है। बीसलपुर के एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि अभी अजमेर, जयपुर और टोंक जिले में जल आपूर्ति से 1 सेमी पानी की खपत होती है।
72 घंटे की सप्लाई से मुक्ति मिल सकती है- अजमेर में पानी की कटाैती शुरू हाे चुकी है। सप्लाई 48 की बजाय अब 72 घंटे में एक बार दी जा रही है। बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई ताे कटाैती से मुक्ति मिल सकती है।