Mon. May 5th, 2025

उदयपुर के 5 खिलाड़ी राजस्थान टीम में, पुष्पेंद्र काे मिली कप्तानी उदयपुर9 घंटे पहले

नाै साल बाद काल्विन विजेता बनने का इनाम उदयपुर 5 क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए पुष्पेंद्र सिंह को राजस्थान टीम का कप्तान बनाया है, वहीं अनिरुद्ध सिंह, निखिल सचदेव, करणसिंह राणावत व आर्यन चंद्रा को राजस्थान टीम में शामिल किया है।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनाेज भटनागर ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की जूनियर चयन समिति ने बीसीसीआई की मेजबानी में 28 सितंबर से शुरू होने वाली वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम घोषित की है। इसमें हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है। मैच अहमदाबाद में हाेंगे। राजस्थान टीम एलीट-सी ग्रुप में है, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, असम, त्रिपुरा और गोआ की टीमें हैं।

रीजा और चार्वी भी स्टेट टीम में – इसी तरह अंडर-19 महिला टीम में वन-डे प्रतियोगिता के लिए उदयपुर की रीजा शेख व चारवी भारद्वाज को राजस्थान टीम में चुना है। सूरत में अंडर-19 एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए जयपुर से राजस्थान की टीम 20 सितंबर को रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *