तीन दिन बाद फिर से मानसून सक्रिय:बाड़मेर में अचानक बदला मौसम, सुबह तेज गर्मी व उमस के बाद हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

बाड़मेर में सुबह से तेज गर्मी व उमस ने हाल बेहाल कर रखा था। आसमान में बादलों की आवाजाही चल रही थी। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला आसमान में काली घटनाएं छा गईं और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
शुक्रवार को तेज गर्मी व उमस ने दोपहर बाद 3 बजे बाद अचानक मौसम बदला और काले घने बादल बरसने शुरू हुए। तेज बौछारों के साथ बाड़मेर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों, नौसर, सोमेसरा, सिणधरी, गुड़ामालानी क्षेत्र में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी भर गया। बाड़मेर शहर में भी दोपहर बाद तेज बौछारों के साथ पानी बरसा। इसके बाद रिमझिम शुरू हो गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार को अधिकतम पारा 37.7 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने 17 से 19 तक श्रीगंगानगर सहित पश्चिमी राजस्थान में मानसून सिस्टम सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून सिस्टम सक्रिय होने से अलग-अलग क्षेत्रा में बारिश होगी। शुक्रवार से तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम हुआ सुहाना
सुबह तेज गर्मी और फिर बारिश के बाद मौसम सुहाना होने के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं। जिले में कहीं तेज बारिश हुई है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है।