बेरोजगारी को देखते हुए युवा कांग्रेस चलाएगी अगले 100 दिन रोजगार दो अभियान
देहरादून। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवा कांग्रेस अगले 100 दिनों तक रोजगार दो अभियान चलाएगी। अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर राहुल गांधी की न्याय योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। स्वरोजगार की योजनाएं चलाई जाएंगी। इसके साथ ही ऋण देने के लिए कागजी औपचारिकताओं को भी कम किया जाएगा। कांग्रेस योग्य युवाओं को चुनाव व संगठन में भी मौका देगी। इस दौरान उन्होंने एक नंबर जारी किया, जिस पर बेरोजगार युवा मिस काल देकर अभियान से जुड़ेंगे।
शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने के वादे की याद दिलाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। अगले 100 दिनों तक यह अभियान ब्लाक स्तर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है। बेरोजगारी दर 1.6 फीसद से बढ़ कर 10.99 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रदेश का हर चौथा युवा बेरोजगार है। सरकार युवाओं की लगातार अनदेखी कर रही है।