सागर में छाए बादल:चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश, अब तक 828 MM हुई, जिले में आज भी बारिश की संभावना
सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सागर जिले में अब तक 828.3 MM औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले का औसत बारिश का कोटा 1230.5 MM है। वहीं शुक्रवार को एक दिन में जिले में 9.5 MM बारिश दर्ज की गई।
शनिवार सुबह से सागर समेत जिलेभर में बादल छाए हुए हैं। वहीं हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक है। उधर, बारिश होने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार सागर जिले के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
जिले में अभी 402 मिमी औसत बारिश की जरूरत
बारिश के इस सीजन का बारिश का कोटा पूरा करने के लिए सागर जिले को अभी 402 MM औसत बारिश की जरूरत है। लेकिन अब बारिश के सीजन के 13 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में जिले में बारिश का कोटा पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 762.4 मिमी, जैसीनगर में 841 मिमी, राहतगढ़ में 886.2 मिमी, बीना में 707.6 मिमी, खुरई में 979.8 मिमी, मालथौन में 744.5 मिमी, बंडा में 605.2 मिमी, शाहगढ़ में 600.9 मिमी, गढ़ाकोटा में 964 मिमी, रहली में 963 मिमी, देवरी में 964.1 मिमी और केसली में 1220.6 मिमी बारिश हो चुकी है।