जयपुर में 7 घंटे तक बिजली बंद:मानसरोवर, प्रतापनगर, सांगानेर, झोटवाड़ा व सीकर रोड की करीब 100 कॉलोनियों में नहीं आएगी आज लाइट
राजधानी जयपुर में मंगलवार को करीब 100 कॉलोनियों-बस्तियों में बिजली बंद रहेगी। 6 से 7 घंटे तक लाइट नहीं आने के सम्बंध में बिजली कंपनी की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।
बिजली कंपनी के दो सर्कुलर के अनुसार मानसरोवर, सांगानेर व प्रतापनगर के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यानी 6 घंटे बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा झोटवाड़ा व सीकर रोड की कॉलोनियों व बस्तियों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यानी 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी। कंपनी का कहना है कि बिजली के मेंटीनेंस के कारण यह कटौती की जा रही है।
समय : सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
मानसरोवर
सेक्टर 10, सेक्टर 69, सेक्टर 4 शॉपिंग सेण्टर, किरण पथ बड़ा बाजार मध्यम मार्ग, आस्था अप्पार्टमेन्ट, आईसीआईसीआई बैंक, जेके ज्वेलर्स, पुष्पा हौंडा, नीरजा मोदी स्कूल, परिष्कार कॉलेज, जयपुर हॉस्पिटल, वीटी अपार्टमेंट, अपैक्स कॉलेज, रेयान स्कूल किसान धर्म कांटा, राजीव विहार, 6 डी इंजिनीयर्स कॉलोनी, मोनिका विहार प्रथम दितीय, राधा मुकुट विहार, मान्यवास, गोरी विहार विस्तार, पटेल मार्ग, कृष्णा विहार विस्तार, बी सी ब्लाक, पदम् विहार, एसबीआई बैंक कॉलोनी, अशोक विहार, उदय नगर बी, गणेश नगर, मिथिला विहार, कैलाश पूरी, विजय नगर, बाहुबली नगर, उत्तम नगर, सुमेर नगर विस्तार ए बी सी ब्लाक, वरुण कॉलोनी, न्यू सांगानेर रोड मान्ग्यवास, राजपूताना स्कूल, 4 पोल लोहे की डीपी, ज्योति विहार, मुंडो की ढाणी, तुलसी विद्यापीठ, बाबा छत्रपाल का मंदिर, 200 फीट रोड, कृष्णा विहार-2, श्याम वाटिका, तिरुपति विहार, मिथिला विहार, वास्तु श्री कॉलोनी, सोहन नगर बी, शिवराज विहार ए बी सी ब्लाक, महेश विहार, शिव विहार सी, तीजा विहार, ज्योति विहार, पीपलीवाला ट्रांसफार्मर, तिरुपति विहार, मिथिला विहार-1, मेट्रो सिटी, 200 फीट बायपास, कृष्णा नगर, CTPT, टीबी वाली ढाणी, कमल विहार, महारानी रेस्टोरेंट, चौपड़ा फार्म हाउस, मेट्रो मास हॉस्पिटल एवं आसपास का क्षेत्र।
प्रतापनगर
गीता विहार, पशुपति नगर, मोती विहार, इंदिरा विहार, बजरंग विहार, कृषि अनुसंधान नगर, जाटों की ढाणी, कपिल विहार एवं आसपास का क्षेत्र।
सांगानेर
झूलेलाल नगर, गोपाल जी की तलाई, हीरा की तलाई, जैन मंदिर, एल एंड टी आरा मशीन, डिग्गी रोड, छापोलों की ढाणी एवं आसपास का क्षेत्र।
समय : सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
सीकर रोड एवं हरमाणा
संपूर्ण हरमाडा, बढ़ारना चौराहा, केरियो की ढाणी, संपूर्ण जोड़ला, सीकर रोड, मिलन सिनेमा, आपणो राजस्थान, मोतीबंधा रोड, लोहा मंडी, ढाका फार्म, वैद्यजी का चौराहा, सूर्य नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शेखावाटी नगर, दधिची नगर, रोड नंबर पांच, प्रतापनगर विस्तार, खाटी श्याम मंदिर, अनाज मंडी, सेंट्रल कॉलोनी, श्याम होटल व आसपास का क्षेत्र।
झोटवाड़ा
करधनी ए, बी, सी ब्लॉक, करधनी शॉपिंग सेंटर, रवां गेट व आसपास का प्रभावित क्षेत्र।