Wed. May 21st, 2025

ट्रेन रद्द:काठगाेदाम से चलने वाली ट्रेन 21 से 24 तक और जैसलमेर से आने वाली रानीखेत ट्रेन 22 से 25 तक रहेगी रद्द

दौसा यात्रीगण कृपा ध्यान दें। काठगाेदाम-जैसलमेर-काठगाेदाम रानीखेत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियाें काे 21 से 25 सितंबर तक उक्त ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी। यानी इस अवधि में यह ट्रेन रद्द रहेगी। कारण, मुरादाबाद-शहाजहांपुर रेल खंड के मध्य स्थित रामपुर स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किया जाएगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इसके चलते गाड़ी गाड़ी संख्या 05014 काठगाेदाम-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन 20 से 23 सितंबर (प्रारंभिक स्टेशन से) तक रद्द रहेगी।

इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि गाड़ी संख्या 05014 रात 8:35 बजे काठगाेदाम से चलती है, जाे दूसरे दिन सुबह 8:54 बजे दाैसा आती है। इस हिसाब से इस ट्रेन की दाैसा के यात्रियाें काे 21 से 24 सितंबर तक सुविधा नहीं मिलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगाेदाम 22 से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी, जाे जैसलमेर से राेजाना आधी रात बाद 2:55 बजे चलती है। यह गाड़ी 732 किमी का सफर तय कर उसी दिन शाम काे 4:24 बजे दाैसा पहुंचती है। यानी गाड़ी संख्या 05013 की यात्रियाें काे सुविधा 22 से 25 सितंबर तक नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *