राहत – ओंवरब्रिज का निर्माण शुरू:तेल फेक्ट्री फाटक पर , रोज लगने वाले जाम से मिलेगी निजात
बारां शहर के तेलफेक्ट्री फाटक पर प्रस्तावित ओंवरब्रिज का काम लंबे समय से अटका हुआ था। यहां हर दिन जाम मे फसंने से वाहन चालक परेशान हाे रहे हैं। अब काम शुरू होने से लोगों की फिर से उम्मीद बंधी है। आरआेबी निर्माण को लेकर आरएसआरडीसी की ओर से एक निजी कंस्ट्रक्शन कपंनी को टेंडर दिया है। कपंनी की ओर से कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण शुरू होने के साथ ही भारी वाहनों को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन कर दिया है।
झालावाड़ रोड रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए 2009 से लेकर अब कई बार घोषणा हो चुकी है। डीपीआर बनाने से लेकर टेंडर तक कर दिए गए। दो साल पहले तो ठेकेदार साइट पर भी पहुंच गया था, लेकिन माैके पर काम शुरू नहीं हुआ था। लाेगाें की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर राजेंद्र विजय ने आरएसआरडीसी, नगर परिषद, रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर आरओबी का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि आरओबी निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया व वर्कआर्डर जारी हो चुके हैं। हाल ही में संवेदक कंपनी की ओर से मार्ग से भारी वाहनों की एंट्री बंद करने के लिए डाइवर्जन शुरू किया है। कलेक्टर ने बताया कि आरओबी निर्माण को लेकर हर सप्ताह रिव्यू बैठक की जाएगी। निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। आरओबी निर्माण के लिए पिल्लर व पाइल टेस्टिंग के लिए रविवार को तेलफेक्ट्री की ओर से खुदाई कार्य शुरू कर दी है।