वेदर अपडेट:तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, दिन का पारा 31 डिग्री पार
सागर शहर में पिछले दिनों हुई बारिश अभी तक माहौल में ठंडक नहीं घोल पाई है। तापमान में उचार-चढ़ाव हो रहा है। सोमवार दिन का पारा एक बार फिर चढ़ गया। दरअसल, सुबह से साफ मौसम और धूप निकलने की वजह से तापमान में इजाफा हो गया है। इधर, अभी तक 779.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल अभी तक 625.1 मिमी बारिश हुई थी।
सागर में औसत बारिश का कोटा 1144 मिमी है। सोमवार को सुबह से बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी चलती रही। इससे उमस में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इसकी वजह से गुरुवार तक फिर बारिश अपना असर दिखा सकती है।