एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन:आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से भुगतान की मांग

सवाई माधोपुर एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से प्रतिबंध हटाकर रेगुलेट कर सदस्यों को भुगतान कराने की मांग की है। एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने स्थापना के बाद से नियमानुसार कार्य किया। इसके बावजूद वर्ष 2018 में एक न्यूज चैनल द्वारा भ्रामक खबर चलाने से सोसायटी से जुड़े वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों एवं सहयोगी ऋणी कम्पनियों के विरुद्ध विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की गई।
इससे सदस्यों की जीवन भर की गाड़ी कमाई संकट में पड़ गई। सहकारिता विभाग द्वारा भी बिना किसी पूर्व सूचना के लिक्विडेटर की नियुक्ति कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली गई। एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि परिसमापक (लिक्विडेटर) का नियुक्ति आदेश वापस लेकर प्रशासक की नियुक्ति कर सभा बुलाई जाए। समिति के नए संचालक मंडल का गठन किया जाए। सोसायटी से जुड़ी सारी सम्पतियाें को भारत सरकार द्वारा नियुक्त लिक्विडेटर को हस्तांतरित की जाए। सभी एजेंसियों को सम्पत्तियों के निस्तारण में अवरोध पैदा नहीं करने के आदेश दिए जाए, जिससे सदस्यों का भुगतान हो सके।