योजनाओं की समीक्षा:प्रभारी मंत्री 24 को लेंगे अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में 24 सितंबर दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई हैं। वे बैठक में विभागीय योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं उसके बाद जनसुनवाई करेंगे। एडीएम हरिसिंह मीणा ने बताया कि इस बैठक में विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक जैसलमेर रुपाराम धनदे, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, नगर पालिका पोकरण के अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर रसाल कंवर, सम तनसिंह सोढ़ा, फतेहगढ़ जनकसिंह भाटी, भणियाणा डोली देवी गोदारा, सांकड़ा भगवतसिंह तंवर, नाचना अर्जुनराम मेघवाल, मोहनगढ़ कृष्णा चौधरी के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं। उन्होंने जिला अधिकारियों को कहा कि वे अपने आवश्यक रुप से बैठक में उपस्थित रहें ।