व्यवस्था करने के निर्देश:रीट परीक्षा के लिए एसडीएम ने मैरिज संचालकों की ली बैठक
सवाई माधोपुर रीट परीक्षा तैयारी को लेकर एसडीएम सवाईमाधोपुर कपिल शर्मा ने धर्मशाला संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों, भोजनालय संचालकों की एसडीएम कार्यालय में बैठक ली। परीक्षा के लिए जिले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं रात्रि विश्राम के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, ठहरने एवं रजाई-गद्दों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस पर संचालकों ने उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कार्यालय में सभी समाजों की धर्मशालाओं के संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों, भोजनालय संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में परीक्षा के लिए जिले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं रात्रि विश्राम के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, ठहरने एवं रजाई-गद्दों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस पर सभी धर्मशालाओं व मैरिज गार्डन संचालकों ने लगभग 1500 से दो हजार अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। सवाईमाधोपुर उपखण्ड पर संचालित भोजनालय संचालकों को निर्देश दिए गए कि कम से कम कीमत में अच्छा भोजन अभ्यर्थियों को उचित व्यवस्था के साथ उपलब्ध करवाया जाए।