अब कोलार और आसपास की 3 लाख आबादी की बिजली समस्या होगी दूर

भोपाल कोलार की ढाई लाख की आबादी समेत आसपास के 12 गांव की 50 हजार आबादी को अब बिजली की समस्या नहीं होगी। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा की खातिर महाबड़िया में ट्रांसमिशन कंपनी का 132 केवी क्षमता का सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 सितंबर को इसका ई-लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रभारी मंत्री एवं विधायक भी शामिल होंगे। ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 30 करोड़ रुपए है। लॉकडाउन के चलते आए व्यवधान के कारण यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ।
कटौती की स्थिति में अल्टरनेट सप्लाई
- वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात।
- मेंटेनेंस के दौरान 33 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन से होने वाली कटौती की स्थिति में अल्टरनेट सप्लाई उपलब्ध होगी।
- बिजली लाइन में फॉल्ट आने से भी अल्टरनेट सप्लाई मिल सकेगी।
अभी मैनिट सब स्टेशन के भरोसे
अभी तक कोलार समेत 12 गांव का यह इलाका मैनिट सब स्टेशन के भरोसे था। यहीं से बिजली सप्लाई होती थी। इसके कारण यहां अल्टरनेट बिजली सप्लाई की समस्या बनी हुई थी