जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता:जूनियर में दिशा तो सीनियर वर्ग में आकांक्षा बनी विजेता
शाजापुर सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन में विद्यार्थियों का चयन बुधवार को किया गया। जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में प्रतियोगिता हुई। इसमें शाउमा विद्यालय दुपाड़ा, मलक उमावि शाजापुर, गुलाना सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाषकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता अंतर्गत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय आधारित समूह बनाकर आयोजन किए गए। इसमें 9वीं और 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के वर्ग अनुसार अलग समूह बनाए गए। विभिन्न प्रविष्टियों को जिला स्तर पर गठित समिति के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों के नाम राज्य स्तर पर पात्रता अनुसार भेजे गए।
इनमें जूनियर ग्रुप में दिशा गुप्ता प्रथम, गौरव श्रीवास्तव दूसरे, मनीष पुरी तीसरे एवं सीनियर ग्रुप में आकांक्षा दीक्षित पहले, पवन प्रजापति दूसरे एवं जया पाटीदार तीसरे स्थान पर विजेता रहे। शिक्षक हेमंत दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों के ऑनलाइन कार्यक्रम के उपरांत राज्य स्तर के विजेताओं की घोषणा 30 सितंबर को होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आशीष जोशी, सविता सोनी का सहयोग सराहनीय रहा।