Sun. Nov 24th, 2024

बंगाल में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 6 की मौत और कई घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में बस के खाई में गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। चार्टर्ड बस में पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलग-अलग जिलों के करीब 20 प्रवासी मजदूर सवार थे। ये सभी लखनऊ जा रहे थे। यह हादसा रायगंज थाने के रूपहार में नेशनल हाईवे-34 पर हुआ।

पेगासस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाएगा सुप्रीम कोर्ट
पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम आदेश दिया। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि SC इस केस की जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट अगले हफ्ते इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए फॉर्मल ऑर्डर जारी करेगा।

एनवी रमना ने कहा कि कोर्ट जल्द ही टेक्निकल कमेटी के सदस्यों को अंतिम रूप देगा। उन्होंने कहा कि कुछ एक्सपर्ट्स ने निजी कारणों से कमेटी में शामिल होने में असमर्थता जताई है। इस वजह से आदेश जारी करने में देरी हो रही है।
जी और सोनी टीवी आपस में मर्ज हो रहे हैं। ये भारतीय टीवी मनोरंजन उद्योग में बड़ा बदलाव है। अभी तक 60 चैनल्स के साथ स्टार नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा टीवी नेटवर्क है। अब सोनी और जी के साथ मिलने से 75 चैनल्स के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क बन रहा है। हालांकि टीवी उद्योग में असली रेस TRP की है, जहां अब भी स्टार और कलर्स इन दोनों से बहुत आगे हैं।

सड़क हादसे में बाइक सवार 3 पुलिसकर्मियों की मौत
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के आशापुरे बैरियर गागरेट के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिरा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। अनायत अशरफ डार नाम के इस आतंकी ने कल शाम एक नागरिक पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद आतंकी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्होंने आतंकी को सरेंडर करने का मौका दिया था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसका एनकाउंटर किया। घायल नागरिक अब भी अस्पताल में है।

देश में कोविड एक्टिव केस 187 दिन में सबसे कम
कोरोना के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन संक्रमण से 282 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई।

बिहार के शरद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष बने
अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन का छात्र संघ अध्यक्ष चुना गया है। 50 देशों के 1,200 से अधिक छात्रों ने शरद सागर को चुना है। चुनाव में 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। अध्यक्ष चुने जाने पर सागर ने भास्कर से कहा कि आज मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत ही आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed