Fri. Nov 1st, 2024

विवादों में लिरिक्ट राइटर इंग्लिश कविता के बाद मनोज मुंतशिर पर लगा ‘तेरी मिट्टी’ गाना चुराने का आरोप, भड़कते हुए बोले, ‘इल्जाम साबित हुए तो हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा’

बॉलीवुड के पॉपुलर लिरिक्ट राइटर साल 2018 में आई अपनी बुक मेरी फितरत है मस्ताना को लेकर विवादों से घिर गए हैं। इस बुक की कविता मुझे कॉल करना हूबहू रॉबर्ट जे लेवरी की साल 2007 में आई कविता कॉल मी से मिलती है। कुछ ट्रोलर्स ने सबूत शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर पर दूसरों की कविता अपने नाम से छापने का आरोप लगाया है। कविता के बाद अब उन पर केसारी फिल्म का गाना तेरी मिट्टी भी पाकिस्तानी गाने से कॉपी करने का आरोप लग रहा है। आरोप लगने पर सफाई देते हुए राइटर ने कहा है कि उन पर लगा ये इल्जाम साबित होता है तो वो हमेशा के लिए लिखना छोड़ देंगे।

पाकिस्तानी गाना चुराने के आरोप में मनोज ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘जो मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं वो कृपया जाकर देख लें कि वो वीडियो हमारी फिल्म केसारी रिलीज होने के कई महीनों बाद अपलोड की गई है। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगर पाकिस्तानी नहीं बल्कि भारतीय फोक सिंगर गीता रबारी हैं। आप उन्हें कॉल करके भी चैक कर सकते हैं। मनोज ने साफ किया है कि वो रबारी को पर्सनली जानते हैं और वो हमेशा से ही उनके काम का सम्मान करती हैं।’

मुगलों के खिलाफ आवाज उठाने पर लगाए जा रहे हैं इल्जाम- मनोज

इंटरव्यू में जब पूछा गया कि अचानक उनके खिलाफ ऐसे आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, तो राइटर ने जवाब में कहा, ‘लोग मुझे अटैक कर रहे हैं क्योंकि मैंने मुगलों के खिलाफ एक वीडियो बनाई थी जिसमें मैंने उन्हें ग्लोरिफफाइड डकैत बताते हुए कई मजबूत शब्दों का इस्तेमाल किया है।’

आगे लिरिक्स राइटर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘अगर ये साबित होता है कि तेरी मिट्टी गाना किसी का कॉपी है तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा।’

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि इस मामले ने आग तब पकड़ी जब एक ट्विटर यूजर ने दो तस्वीरें शेयर कर ये दिखाया कि मनोज मुंतशिर की ‘मुझे कॉल करना’ कविता पूरी तरह से रॉबर्ट जे जेवरी की ‘कॉल मी’ की हिंदी ट्रांसलेशन है। इस पर मनोज ने लिखा था, ‘200 पन्नों की किताब और 400 फिल्मी-गैर फिल्मी गाने मिलाकर सिर्फ 4 लाइनें ढूंढ पाए? इतना आलस? और लाइनें ढूंढो, मेरी भी और बाकी राइटर्स की भी। फिर एक साथ फुरसत में जवाब दूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *