विरोध:अजमेर डीएसओ पर कार्रवाई के मामले ने तुल पकड़ा, अधिकारियों ने जयपुर में किया प्रदर्शन

अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार पर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में सभी जिलों के डीएसओ, ईओ, प्रवर्तक अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही शासन सचिव नवीन जैन की होने वाली बैठक का भी बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जिले के सभी रसद अधिकारियों ने एक समिति का भी गठन किया है। साथ ही मुख्य मांग रखते हुए अजमेर डीएसओ को बहाल करने के साथ ही खाद्य सचिव नवीन जैन, अतिरिक्त खाद्य सचिव अनिल अग्रवाल को निलंबित करने की मांग की गई करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सीएमओ में ज्ञापन सौंपा।
साथ ही मानें नहीं मानने पर 1 अक्टूबर से रसद अधिकारी सहित राशन डीलर अपने अपने कार्य का बहिष्कार कर वितरण, सीडिंग सहित कार्य ठप करने का एलान किया है। ज्ञापन में बताया कि पिछले 6 महीने से विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला के अधिकारियों के मनमाने तरीके से नोटिस दिया जा रहा है।
जिन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित करने से कई अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत ली है। साथ ही अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उसी में पहले से ही लिखा गया कि आपको सेवा मुक्त किया जाए, ये पूर्व से ही सुनियोजित।