Tue. Apr 29th, 2025

आरती सिंह बोलीं, ‘भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की अनबन का असर मुझपर भी पड़ा है, मामा और उनका परिवार मुझसे बात नहीं करता’

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह ने अपने भाई कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा की अनबन पर पहली बार कुछ कहा है। आरती ने कहा कि कृष्णा और गोविंदा के खराब संबंधों की आंच उनपर भी पड़ी है क्योंकि गोविंदा और उनका परिवार उनसे भी बात नहीं करता है।

आरती ने एक इंटरव्यू में कहा, कहते हैं ना गेहूं के साथ घुन भी पीस जाता है।उनके बीच जो भी इश्यू है, मुझे उसकी सजा भुगतनी पड़ी है। ची ची मामा और उनका परिवार मुझसे बात नहीं करता है। दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ ना कुछ कहा है। हालांकि अंत में हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं। मैं बस यही कह सकती हूं कि इनके बीच का विवाद जल्द से जल्द सुलझें और अच्छा समय दोबारा लौट आए। मैंने कृष्णा से इस बारे में बात की और अब मामा के ऊपर है कि वो उन्हें माफ़ करते हैं या नहीं।

क्यों दोबारा हुआ विवाद?

पिछले दिनों जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बने तो कृष्णा उस एपिसोड की शूटिंग में नहीं पहुंचे। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि सुनीता ने कह दिया कि वो दोबारा कृष्णा की कभी शक्ल नहीं देखना चाहती हैं।

कृष्णा ने मांगी थी माफी

मामी सुनीता की बातें सुनकर कृष्णा बेहद आहत हुए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं जानता हूं कि मामी ने मेरे बारे में कई सारी बातें कही हैं। बेशक बुरा लगता है। लेकिन अब मुझे लगता है कि वो बेहद गुस्सा हैं क्योंकि वो मुझे सबसे ज्यादा प्यार भी करते हैं। मैं उसका चेहरा नहीं देखना चाहती जैसी फिल्मी बातें करना ये दिखाता है कि वो कितने आहत हुए हैं और गुस्सा भी आप उनसे ही होते हो जिनसे आप प्यार करते हो। ये शब्द केवल मां-बाप ही बोल सकते हैं जब वो अपने बच्चों से नाराज होते हैं।

मैं कहना चाहूंगा-आई लव यू मामा और मामी। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने कई बार कोशिश की लेकिन उन्हें मेरी माफी कबूल नहीं है और इसी से समस्या है। मैं नहीं जानता कि वो मुझे माफ़ क्यों नहीं करना चाहते जबकि मैं उनके बच्चे जैसा हूं। कई बार मैंने इंटरव्यूज में कहा कि हम अपने मतभेद दूर कर लेंगे और उन्होंने भी ये बात कही लेकिन अब तक हमारे बीच अनबन है। मामा-मामी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपकी ये दुश्मनी मुझे बहुत परेशान करती है। मैं अंदर से दुखी हूं । वो मेरे पेरेंट्स जैसे हैं।’

कश्मीरा शाह के ट्वीट से शुरू हुआ था यह विवाद

बता दें कि पिछले काफी सालों से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में रही हैं। यह तब शुरू हुआ जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा कि यह ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करनी चाहती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *