कौन हैं ‘बिग बॉस 15’ की डोनल बिष्ट, तस्वीरें इतनी ग्लैमरस कि उनके सामने बॉलिवुड की कई हसीनाएं हैं फेल

टीवी का सबसे बड़ा रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ 15 (bigg boss 15) के कंटेस्टेंट्स की चर्चा शुरू हो गई है। इन कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक नाम है डोनल बिष्ट का। (All Pic: donalbisht Instagram)
करीब 1 मिलियन फैन्स
डोनल के इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 1 मिलियन फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं।
इंडस्ट्री में नई नहीं हैं डोनल
इस रिऐलिटी शो के सबसे पहले कन्फर्म 5 सदस्यों की लिस्ट में शामिल डोनल इंडस्ट्री में कोई नया चेहरा नहीं हैं।
कई टीवी शो में दिखीं
डोनल कई टेलिविजन शोज़ में नजर आ चुकी हैं।
डोनल जर्नलिस्ट रह चुकी हैं
हालांकि टेलिविजन और वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखने से पहले डोनल जर्नलिस्ट रह चुकी हैं।
न्यूज़ चैनल में थीं होस्ट
डोनल टेलिविजन की दुनिया में कदम रखने से पहले एक न्यूज़ चैनल में बतौर होस्ट काम कर रही थीं।
डीडी नैशनल के अलावा ‘चित्रहार’ करती थीं होस्ट
डोनल ने डीडी नैशनल और चित्रहार (2015) के शो को भी होस्ट किया है।
टीवी शो ‘एयरलाइन्स’ में नजर आईं
डोनल पहली बार साल 2015 में टीवी शो ‘एयरलाइन्स’ में नजर आईं और मजेदार यह है कि इस शो में भी उनका किरदार जर्नलिस्ट का ही था। हालांकि, शो में डोनल का कैमियो अपीयरेंस था।
‘ट्वि्स्ट वाला लव’ में लीड रोल
इसके बाद इसी साल ‘ट्वि्स्ट वाला लव’ में लीड रोल डॉक्टर शेली के रूप में दिखीं। साल 2015-17 के बीच ‘कलश- एक विश्वास’ में साक्षी देओल की भूमिका में दिखीं।
‘एक दीवाना था’ में आईं नजर
साल 2017-18 में ‘एक दीवाना था’ साल ‘लाल इश्क’, 2018-19 में ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’, 2019 में ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में मजर आ चुकी हैं डोनल।
Mx Player पर वेब सीरीज का हिस्सा
इसके अलावा Mx Player पर आनेवाले वेब सीरीज़ ‘Tia & Raj’ में लीड रोल के साथ-साथ इसे प्रड्यूस भी किया है।
ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चा में
डोनल इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।