Sat. Nov 23rd, 2024

मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट, 36 नए केस, अकेले महू में 30 पॉजिटिव

इंदौर : मध्य प्रदेश में आज कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 36 नए केस कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। चौंकाने वाली बात ये है कि अकेले इंदौर जिले में ही 24 घंटे में 32 पॉजिटिव मिले है, 30 महू आर्मी वॉर कॉलेजके सैनिक हैं. 2 अन्य मरीज शहर के हैं. ये सैनिक पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे हैं. सभी का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है. अब संक्रमित मरीजों के परिजनों और इनके संपर्क में आए दूसरे लोगों की जांच की जा रही है. इन सभी को क्वारंटीन किया जा रहा है.।इसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 115 सैन्य अधिकारी ट्रेनिंग के बाद दूसरे शहरों से इंदौर लौटे है. लौटने के बाद हुई उनकी जांच में 23 सैनिक और छह डायरेक्टिंग ऑफिसर सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन कोरोना संक्रमितों में कई ए-सिम्पोमैटिक हैं.सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं.सीएमएचओ डॉ.बीएस सैत्या ने महू अस्पताल का दौरा कर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. वहीं, भोपाल से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि दो दिन पहले भी पांच सैन्य अधिकारी संक्रमित हुए थे. वे अब स्वस्थ हैं. हमारी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है.लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोताही न बरतें.क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. महू के बीएमओ फैजल अली को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 36 नए केस है। महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है। गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8512 निगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण (MP Corona Cases) नियंत्रण में है। लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि महू में एक साथ 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इसका मतलब ये है कि हमें अभी भी विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है।बता दे कि इससे पहले गुरुवार को 13 नए पॉजिटिव सामने आए थे, जिसमें इंदौर में 5, जबलपुर में 4 और भोपाल में 3 और बालाघाट में 1 नया केस सामने आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *