Tue. Apr 29th, 2025

तबादले:डिस्कॉम ने 52 अधिकारी बदले, गिरधारीलाल होंगे ए-3 एक्सईएन

जयपुर डिस्कॉम ने एक आदेश जारी कर 52 बिजली अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें भरतपुर वृत के ए-3 में एक्सईएन के पद पर गिरधारी लाल गुप्ता को लगाया गया है। जबकि यहां तैनात अजय कुमार जैन का जयपुर भेजा है। जीएल गुप्ता अभी तक एक्सईएन विजिलेंस के पद पर कार्यरत थे।

अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल ने बताया कि हरीकिशन मीणा को एईएन विजिलेंस से एक्सईएन विजिलेंस लगाया गया है। जयपुर से स्थानांतरित होकर आए पीके दुबे को बयाना एक्सईएन और महेश कुमार खंडेलवाल को एक्सईएन कामां लगाया गया है। इनके अलावा कई अन्य कर्मियों के लिए तबादले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *