कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद शुरू, राहुल बोले- किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड
नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. पंजाब हरियाणा में इसका असर भी दिखने लगा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगह हाइवे को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है तो वहीं दिल्ली एनसीआर में पुलिस मुस्तैद है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद बुलाया है. इस बंद को देश की कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है. बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने साफ कह दिया है कि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं होगी. एक तरफ किसान नेता बोल रहे है कि सरकार तीनों कृषि बयान वापस ले तो दूसरी तरफ सरकार की तरफ से एक बार फिर बातचीत के दरवाजे खुले होने की बात कही गई है.
स्थिति काबू में रहें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं देने की बात दिल्ली पुलिस की तरफ से कही गई है. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘‘भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है और इंडिया गेट एवं विजय चौक सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती की जाएगी.’’
इस आंदोलन को राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. विपक्ष की कई पार्टियों ने खुलकर बंद को समर्थन देने का एलान किया है, जिसमें कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, AAP, DMK, RJD, लेफ्ट पार्टियां भी शामिल हैं. कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को भारत बंद में भाग लेने के लिए कहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में धरना देंगे तो बिहार में महागठबंधन भी सड़कों पर उतरेगा. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बंद के समर्थन में ट्वीट किया. सिद्धू ने लिखा, ”पंजाब कांग्रेस मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है. सही और गलत की जंग में हम तटस्थ नहीं रह सकते.”
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग गुजर सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा.’
कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ‘किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है. लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है. इसलिए #आज_भारत_बंद_है.